SWIGGY IPO लेने से पहले जान ले कंपनी की स्थिति

11 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली स्विग्गी की आईपीओ लेने से पहले जान ले ये सभी बातें। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी इस हफ्ते बुधवार को अपनी आईपीओ जारी कर रही है। इंडियन मार्केट में जोमैटो और स्विग्गी दो डोमिनेंट प्लेयर है जिसमें जोमैटो ने अपनी आईपीओ पहले से लिस्ट कर दी है। जोमैटो के शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से दोगुने कीमत पर ट्रेड किए जा रहे है। भारतीय इन्वेस्टर इसे देखते हुए स्विग्गी के आईपीओ को लेने हेतु बहुत उत्सुक हैं। अगर आप भी स्विग्गी आईपीओ लेना चाहते हैं तो थोड़ा ठहर जाए और नीचे पूरी एनालिसिस को पढ़कर डिसीजन लीजिए।

जोमैटो के शेयर NSE और BSE पर 2021 में लिस्ट हुए थे। Zomato IPO 72-76 रुपए के प्राइस बंद पर मिल रहा था । आज जोमैटो के एक शेयर की कीमत लगभग 258 रुपए हैं। यानि तिगुना से भी ज्यादा कीमत। वहीं SWIGGY के आईपीओ का price band 371-390 है।

SWIGGY की मार्केट कैप कितनी है

स्विग्गी की मार्केट कैप 11.3 बिलियन डॉलर है। वही 2021में आईपीओ लिस्टिंग के समय जोमैटो की मार्केट कैप 13 बिलियन डॉलर थी।

SWIGGY VS ZOMATO IPO subscription

आपको आश्चर्य होगा यह सुनकर के जोमैटो के सब्सक्रिप्शन 38 गुने से भी ज्यादा थे वहीं पर स्विग्गी मात्र 3.89 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह सब डाटा इस बात की हो संकेत कर रहैं हैं की स्वीटी अपने आईपीओ लिस्टिंग प्राइस से कम कीमत पर लिस्टेड होगा।

Zomato आईपीओ issue price vs Zomato शेयर listing price

जोमैटो के आईपीओ 72-76 रुपए के प्राइस बैंड पर इश्यू हुए थे ।वही पर इसके शेयर 115-116 रूपए पर BSE और NSE पर क्रमशः लिस्ट हुए थे।

शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले जो आईपीओ इश्यू किए जाते है उन्हें IPO इश्यू प्राइस कहा जाता है। एक बार आईपीओ एलॉट हो जाने के बाद ट्रेड होने के लिए उन्हें स्टॉक एक्सचेंज में शेयर के रूप में लिस्ट किया जाता है । इन्हें लिस्टेड शेयर प्राइस कहा जाता है। यहां आप देख सकते हैं कि जोमैटो की आईपीओ के प्राइस बैंड और शेर के लिस्टेड वैल्यू में काफी अंतर है । यही अंतर आईपीओ खरीदने वाले का मुनाफा भी होता है।

Grey market premium यानि GMP क्या है

GMP एक premium राशि होती है जिसे आईपीओ को लेने के लिए उसके प्राइस बंद से अधिक भुगतान किया जाता है। जैसे मन ले कि स्विग्गी की GMP वैल्यू 1 रुपए है और IPO प्राइस 371 रुपए है तब इसके लिस्टेड शेयर का वैल्यू 371+1=372 रुपए होगा।

निष्कर्ष

अगर zomato आईपीओ से SWIGGY आईपीओ की कंपैरिजन करे तो ये पता चलता है कि जोमैटो की लास्ट GMP वैल्यू 22 रुपए थी इसके आईपीओ 72-76 रुपए के प्राइस बैंड पर इश्यू हुए थे ।वही पर इसके शेयर 115-116 रूपए पर BSE और NSE पर क्रमशः लिस्ट हुए थे। वही स्विग्गी के केवल 1 रुपए के जीएमपी वैल्यू से आप अनुमान लगा सकते है कि इसके आईपीओ प्राइस और शेयर प्राइस में ज्यादा का अंतर नहीं रहने वाला है और फलस्वरूप आईपीओ अलॉटमेंट पर ज्यादा मुनाफा भी नहीं होने वाला है।

साफ साफ कहा जाए तो पैसे इन्वेस्ट करने के better रास्तेवतलाशने चाहिए।

Disclaimer

निवेशक कृपया अपने एनालिसिस पर ध्यान दे और पैसे इन्वेस्ट करने से पहले किसी प्रोफेशनल से जरूर सलाह ले।

Leave a Comment